World Pneumonia Day 2025: क्यों मनाया जाता है विश्व निमोनिया दिवस, जानें क्या है इस वर्ष का थीम?

World Pneumonia Day 2025 Theme:निमोनिया एक संक्रामक बीमारी है जिससे लगभग हर उम्र के लोग प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन बच्चों और बूढ़ों में इसका खतरा अधिक होता है। इसके बारे जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 12 नवंबर को 'विश्व निमोनिया दिवस' मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, यह रोग हर साल लाखों मासूमों की जान लेता है। यह दिवस स्वास्थ्य संगठनों और सरकारों को इस गंभीर संक्रमण की रोकथाम, निदान और उपचार के लिए अच्छी नीतियां बनाने का आह्वान करता है। वर्ल्ड निमोनिया डे पर इस वर्ष 2025 के लिए जो थीम रखी गई है, वह है 'चाइल्ड सर्वाइवल'। इस थीम का चुनाव इसलिए किया गया है क्योंकि निमोनिया अभी भी 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए मृत्यु का सबसे बड़ा संक्रामक कारण बना हुआ है। 'चाइल्ड सर्वाइवल' थीम का उद्देश्य उन क्षेत्रों और परिवारों पर ध्यान केंद्रित करना है जहां गरीबी, कुपोषण और खराब वायु प्रदूषण के कारण बच्चों में निमोनिया का जोखिम सबसे अधिक होता है। इस वैश्विक प्रयास के माध्यम से, दुनिया भर में बच्चों को स्वस्थ जीवन देने और निमोनिया से होने वाली मौतों को शून्य पर लाने की दिशा में काम किया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




World Pneumonia Day 2025: क्यों मनाया जाता है विश्व निमोनिया दिवस, जानें क्या है इस वर्ष का थीम? #HealthFitness #National #WorldPneumoniaDay2025ThemeChildSurvival #WorldPneumoniaDay12November #StatisticsOfChildDeathsDueToPneumonia #ImportanceOfPneumoniaAwareness #WhyPneumoniaVaccinationIsImportant #FightAgainstPneumonia #MeasuresToDefeatPneumonia #HowToProtectChildrenFromPneumonia #SubahSamachar