Alert: बच्चों को अपंग बनाने वाली इस बीमारी से अब भी जूझ रहे हैं ये दो देश, भारत कब का पा चुका है मुक्ति

वैश्विक स्तर पर हर साल संक्रामक रोगों के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। कुछ बीमारियां ज्यादाजानलेवा तो नहीं होतीं पर इसके कारण आजीवन विकलांगता जैसी समस्याओं का खतरा रहता है। एक ऐसी ही बीमारी से पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान अब भी जूझ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं पोलिया संक्रमण की। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक अब पोलियो दुनिया के केवल इन्हीं दो देशों में ही एंडेमिक है। टीकाकरण के व्यापक प्रयासों के चलते यहां भी पिछले एक दशक में पोलियो के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है, पर अब भी ये बीमारी यहां गंभीर चिंता का कारण बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी जिले में पोलियो वायरस का एक नया मामला सामने आया है। इसके साथ ही इस साल पाकिस्तान में पोलियोके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों से भी पोलियो के मामले सामने आने की खबरें आई थीं। दुनियाभर में पोलियोमाइलाइटिस (पोलियो) को समाप्त करने के वैश्विक प्रयासों को तेज करने और इसकी चुनौतियों पर चर्चा के लिए हर साल 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। आइए इस बीमारी के बारे में जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Alert: बच्चों को अपंग बनाने वाली इस बीमारी से अब भी जूझ रहे हैं ये दो देश, भारत कब का पा चुका है मुक्ति #HealthFitness #National #International #WorldPolioDay2025 #PolioCasesInPakistan #PolioVaccine #PolioWorldwide #पोलियोकेलक्षण #पोलियो #पोलियोवैक्सीन #SubahSamachar