World Sleep Day:अच्छी सेहत की चाभी है भरपूर नींद, जानिए नींद न पूरी होने से क्या दिक्कतें होती हैं
World Sleep Day:शरीर को स्वस्थ रखने के लिएपौष्टिक आहार का सेवनऔर नियमित व्यायाम जरूरी है। इस बारे में हम सभी जानते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि पौष्टिक आहार और व्यायाम के साथ-साथ रोजाना अच्छी नींद लेना भी बहुत जरूरी है स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को रोजाना रात में 8-9 घंटे की अच्छी और गहरी नींद लेने की सलाह देते हैं। अध्ययनों से पता चलता है कि शारीरिक और मानसिक दोनों स्वास्थ्य को ठीक बनाए रखने में अच्छी नींद की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।यह मस्तिष्क, हृदय, इम्यून सिस्टम और मानसिक स्वास्थ्य को फिट रखने के लिए बहुत जरूरी है। नींद हमारी सेहत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, नींद की कमी से किस तरह की समस्याएं हो सकती हैं, इस बारे में जागरूकता बढ़ाने और नींद में कैसे सुधार किया जा सकता है इसको लेकर लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य से विश्व नींद दिवस मनाया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 14, 2025, 13:21 IST
World Sleep Day:अच्छी सेहत की चाभी है भरपूर नींद, जानिए नींद न पूरी होने से क्या दिक्कतें होती हैं #HealthFitness #National #WorldSleepDay2025 #SleepImportance #SleepDisturbance #GoodSleepTips #अच्छीनींदलानेकेतरीके #नींदकीकमी #SubahSamachar