Etah News: अपनों ने दिया जख्म, पुलिस ने लगाया मरहम
जलेसर(एटा)। अपने पुत्रों ने ऐसे जख्म दिए कि बुजुर्ग दंपती चार दिन तक भूखे-प्यासे भटकते रहे। थाने पहुंचे तो पुलिस सहारा बनी। पहले दोनों को भरपेट भोजन कराया। पुलिस के घर पहुंचने पर परिवारीजन ताला डालकर भाग गए। ताला तुड़वाकर दोनों को प्रवेश दिलाया गया।मोहल्ला महावीरगंज निवासी हरि शंकर और उनकी पत्नी कटोरी देवी बुधवार को थाने पहुंचे। बताया कि पूरी जिंदगी मेहनत कर घर बनाया। पुत्र संजू, राजू और विष्णु का अच्छा पालन-पोषण किया और आत्मनिर्भर बनाया। इन्हीं बेटों ने चार दिन पहले दोनों को घर से निकाल दिया। भूखे रहकर भटकते हुए सड़कों पर सोकर रातें काटीं। जब भूख बर्दाश्त नहीं हुई तो आज न्याय की गुहार लेकर थाने आए हैं। दर्दभरी दास्तान सुनकर थाना प्रभारी अमित कुमार का हृदय पसीज गया। बुजुर्ग दंपती को थाने में ही भर पेट भोजन कराया।इसके बाद बेटों को बुलाने के लिए पुलिस टीम भेजी। पुलिस के पहुंचते ही घर में रह रहे सभी परिवारीजन ताला लगाकर भाग गए। बाद में थाना प्रभारी खुद वहां पहुंचे और ताला तुड़वाकर दंपती को मकान में प्रवेश कराया। पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग दंपती के सगे भतीजे मुकेश को बुलाकर उनके भोजन व देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी। इसके लिए पूरी सहायता खुद देने की बात कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 18:35 IST
Etah News: अपनों ने दिया जख्म, पुलिस ने लगाया मरहम #WoundedByLovedOnes #HealedByPolice #SubahSamachar
