Yaariyan Re-Release: सिनेमाघरों में फिर लौट रही प्यार और दोस्ती की कहानी, इस दिन री-रिलीज होगी 'यारियां'
इन दिनों पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज करने का सिलसिला सा चल पड़ा है। बीते वर्ष से ही यह ट्रेंड शुरू हुआ और अब तक धमाकेदार अंदाज में जारी है। मार्च तक ही कई पुरानी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और कुछ ने तो अपनी मूल रिलीज से ज्यादा कारोबार री-रिलीज के समय किया है। री-रिलीज फिल्मों की लिस्ट में 'यारियां' का नाम भी जुड़ने जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 16:34 IST
Yaariyan Re-Release: सिनेमाघरों में फिर लौट रही प्यार और दोस्ती की कहानी, इस दिन री-रिलीज होगी 'यारियां' #Bollywood #National #SubahSamachar