Year Ender 2022: इस साल अलग अवतार में नजर आए ये सितारे, किसी ने की कॉमेडी तो किसी एक्शन में आजमाया हाथ
सिनेमा के लिहाज से यह साल काफी शानदार रहा है। इस साल सिनेमाघर गुलजार रहे हैं। कुछ फिल्मों ने तो रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। वहीं, फिल्मी सितारों ने भी इस वर्ष अपने किरदारों को लेकर खूब प्रयोग किए हैं। किसी ने पहली बार कॉमेडी रोल कर दर्शकों का दिल जीता है तो किसी ने अपने एक्शन का हुनर दिखाया है। एक्टर्स का यह जुदा अवतार उनके चाहने वालों को खूब पसंद आया है। किन स्टार्स ने इस बार अलग किस्म के रोल किए हैं, आइए जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2022, 23:47 IST
Year Ender 2022: इस साल अलग अवतार में नजर आए ये सितारे, किसी ने की कॉमेडी तो किसी एक्शन में आजमाया हाथ #Bollywood #National #YearEnder2022 #RanbirKapoor #Shamshera #KartikAaryan #Freddy #SubahSamachar