Siddharthnagar News: प्रतियोगिता के अंतिम दिन येलो हाउस ने किया बेहतर प्रदर्शन
बांसी। सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बांसी में चल रहे खेल प्रतियोगिता का समापन भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम दिन के खेल में रिले रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, आदि में येलो हाउस ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। ग्रीन हाउस प्रथम स्थान पर रहा ब्लू और येलो हाउस समान अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। रेड हाउस को खेल में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रधानाचार्य दीपक कुमार व निर्देशिका श्वेता कुमार ने बच्चों को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान अमित कुमार मिश्रा, एजाज,अनूप, राहुल, रोहित, प्रदीप, स्वाति, खुशी, आंचल, महिमा, प्रिया, समीक्षा, गरिमा, सुमन, प्रियंका, फिरोजा, शशि लता उपस्थित रही। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 03, 2025, 22:15 IST
Siddharthnagar News: प्रतियोगिता के अंतिम दिन येलो हाउस ने किया बेहतर प्रदर्शन #YellowHousePerformedBetterOnTheLastDayOfTheCompetition #SubahSamachar