Hamirpur (Himachal) News: बम-बम भोले, रुणझुणआ गानों पर नौनिहालों ने मचाया धमाल

जाहू (हमीरपुर)। नव विभोर पब्लिक स्कूल जाहू में शनिवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मॉडलिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पहाड़ी गाने और नाटी पर बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एलकेजी से तारीन, यूकेजी से इशानी, कक्षा पहली से तत्सबित शर्मा, रोनित डोगरा, दूसरी से नंदनी, तीसरी से गौरव चौधरी, चौथी से श्रेया भारद्वाज, पांचवीं से अदिति शर्मा और श्रेया, छठी से पारस, सातवीं से अन्वेषा और अंशिका, नौवीं से तनिषा, दसवीं कक्षा से आर्यन कुमार, जमा एक से रितिका कुमारी, जमा दो से आभा और कोमल को सम्मानित किया गया। सुलेख में आरुष शर्मा, प्रियांशी शर्मा, रोनिक, सानिध्य शर्मा, अरनव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नौनिहालों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं, बच्चों ने गाने भाभो कंहदी नी, बम बम भोले, सेल्फी गाना, रुणझुणआ, कमाल हो गया, कान्हा सो जा, मैंने पायल जो छनकाई आदि गानों पर नृत्य किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: बम-बम भोले, रुणझुणआ गानों पर नौनिहालों ने मचाया धमाल #AnnualFunctionInNavbibore #SubahSamachar