Yamuna Nagar News: साढ़े सात ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

कार सवार युवक को पुलिस ने स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से पुलिस को साढ़े सात ग्राम स्मैक मिली है। यह कार्रवाई एंटी नारकोटिक सेल ने की है। आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।सेल प्रभारी प्रमोद वालिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिलासपुर दयालगढ़ में एक युवक कार पर स्मैक बेचने आएगा। जिस पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, रणबीर, सतीश, संदीप की टीम बनाई गई। टीम ने सूचना वाले स्थान पर दबिश दी। इस दौरान वहां कार में घूम रहे युवक से पूछताछ की। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी दर्शन लाल को बुलाया गया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने युवक की तलाशी ली तो उसके पास स्मैक मिली। वजन में यह कुल साढ़े सात ग्राम पाई गई। इस दौरान आरोपी की पहचान डेरा दयालगढ़ निवासी अमित के रूप में हुई। प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी तीन चार महीने से नशा तस्करी में लिप्त है। आरोपी की कार भी जब्त कर ली गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Yamuna Nagar News: साढ़े सात ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार #Crime #SubahSamachar