Budaun News: पैदल घर जा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत; परिवार में मचा कोहराम

बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के गांव जगत में रविवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक अपने बहनोई के घर रहता था। त्योहार पर हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक गांव जगत में सुनील कुमार गुप्ता की आढ़त के पास किसी वाहन ने शिव सिंह(28 वर्ष) पुत्र पूरन सिंह निवासी नौसाना थाना मूसाझाग को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पैदल घर जा रहा था युवक युवक अपने बहन के घर गांव जगत में रहता था। वह वाहन चालक था। रविवार रात वह पैदल अपने घर वापस जा रहा था। इसी बीच किसी वाहन ने उसे रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसओ उदयवीर सिंह ने बताया कि घटना की अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 14:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: पैदल घर जा रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत; परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Budaun #RoadAccident #ManDies #SubahSamachar