Bareilly News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत

मीरगंज। क्षेत्र के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार की रात एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे गांव नगरिया सादात निवासी 30 वर्षीय नंदू मीरगंज से अपने घर नगरिया सादात जा रहा था। तभी डाउन लाइन पर ट्रेन आ गई, जिससे नंदू की मौके पर मौत हो गई। नंदू की काफी समय पहले शादी हो चुकी थी। वह दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। परिजनों ने शनिवार शाम गमगीन माहौल में युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।--ओवरब्रिज न बनने आए दिन हो रहे हादसेलोगों ने बताया कि नगरिया सादात रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज न होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। काफी समय से इसकी मांग की जा रही है, लेकिन रेल विभाग सुनने को तैयार नहीं है, जबकि सांसद और क्षेत्र के लोग कई बार ज्ञापन दे चुके हैं।--निजी नलकूप से करंट लगकर किसान की मौतफरीदपुर। रमपुरिया गांव निवासी किसान नीरज कुमार (45) की खेत पर सिंचाई करने के दौरान निजी नलकूप से करंट लगने से मौत हो गई। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि थाना क्षेत्र के रमपुरिया गांव निवासी नीरज कुमार शुक्रवार देर रात घर से अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए गए थे। सिंचाई के लिए उन्होंने नलकूप चालू किया। इसी दौरान उन्हें करंट लग गया। करीब 5:30 बजे परिजन खेत पर पहुंचे तो उन्होंने नलकूप के पास नीरज को जमीन पर देखा। इस बीच नलकूप चल रहा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर आई पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 26, 2025, 02:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत #YouthDiesAfterBeingHitByATrain #SubahSamachar