Punjab: झाड़ियों में मिली युवक की लाश, चिट्टे की ओवरडोज से मौत; दो दिन से लापता था गुरजंट

पंजाब के अबोहर में रेलवे ट्रैक के नजदीक झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। शुरुआत जांच में लग रहा है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई है। नर सेवा नारायण सेवा समिति के प्रधान राजू चराया को शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि रेलवे ट्रैक के नजदीक झाड़ियों में युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलने पर सेवादार बिट्टू नरूला मौके पर पहुंचे। रेलवे जीआरपी भी मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शव के निकट सिरिंज, लाइटर और पन्नी भी मिली, जिससे अनुमान लगाया गया कि युवक ने चिट्टे का सेवन किया होगा जो मौत की वजह बना। युवक की पहचान गांव झुरडखेड़ा वासी गुरजंट (27) के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद नजदीकी रिश्तेदार ने बताया कि गुरजंट दो दिन से घर से लापता भी था और इसकी सूचना पुलिस को दी हुई थी। मृतक युवक विवाहित था और 3 वर्ष के बेटे का पिता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: झाड़ियों में मिली युवक की लाश, चिट्टे की ओवरडोज से मौत; दो दिन से लापता था गुरजंट #Crime #Chandigarh-punjab #DrugsDeath #Punjab #SubahSamachar