Zameer Golden Jubliee: देव आनंद की फिल्म पर आधारित है 'जमीर', जानिए अमिताभ की मूवी से जुड़े दिलचस्प किस्से
21 मार्च, 1975 को रिलीज हुई फिल्म 'जमीर' की आज गोल्डन जुबली है, यानी आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे 50 साल हो गए हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, सायरा बानो, शम्मी कपूर, विनोद खन्ना और मदन पुरी जैसे बड़े सितारों ने काम किया था। इसे रवि चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था और बी.आर. चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म की कहानी और इसके गाने उस समय खूब पसंद किए गए थे। आइए, जानते हैं इस फिल्स से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 22:21 IST
Zameer Golden Jubliee: देव आनंद की फिल्म पर आधारित है 'जमीर', जानिए अमिताभ की मूवी से जुड़े दिलचस्प किस्से #Bollywood #National #Zameer #ShammiKapoor #SairaBanu #AmitabhBachchan #MadanPuri #VinodKhanna #SubahSamachar