Farrukhabad News: कुंडल लूट में फरार 10 हजार का इनामी गया जेल

कायमगंज। कंपिल क्षेत्र की महिला से कुंडल लूट में फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। कंपिल क्षेत्र के गांव पट्टी मदारी निवासी रेनू चार अगस्त को अपने बेटे अंकित के साथ बाइक से दवा लेने कायमगंज आ रहीं थीं। तभी गांव लखनपुर के पास दो बाइक सवारों ने उनके कान के कुंडल नोच लिए थे। रेनू ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 11 नवंबर को पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार किया था। सौरभ ने कुंडल लूट की घटना को स्वीकार किया था। उसके पास लूटा गया एक कुंडल बरामद हुआ था। पूछताछ में उसने पुलिस को अपने साथी पंकज उर्फ अमन निवासी ग्राम ममापुर का नाम बताया था।फरार आरोपी पंकज उर्फ अमन पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था। शुक्रवार सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर जेपी पाल ने फरार आरोपी पंकज उर्फ अमन को टेढ़ीकोन से अताईपुर जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद और एक सोने का कुंडल मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह कुंडल बेचने के लिए जा रहा था। पुलिस ने बरामद कुंडल को रेनू को दिखाया जिसे उन्होंने पहचान लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: कुंडल लूट में फरार 10 हजार का इनामी गया जेल #Loot #UpNews #FarrukhabadNews #Arrest #Aroopi #SubahSamachar