UP: बदनुमा विशेषण 'हिस्ट्रीशीटर' से 122 बुजुर्गों को मिली मुक्ति, कोई 70 साल का तो कोई 90 से अधिक का है

पिछले दस साल में कोई भी अपराध न करने वाले 122 लोगों के नाम के आगे लगा बदनुमा विशेषण 'हिस्ट्रीशीटर' बृहस्पतिवार को हट गया। यह सभी 70 वर्ष से अधिक आयु के हैं। इनमें से चार तो 90 साल से अधिक उम्र के हैं। 22 लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है। अब इन्हें थानों और कोतवाली में मासिक हाजिरी के लिए नहीं बुलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय परिसर मेंं इन लोगों को इसकी जानकारी दी, तो बुजुर्गाें के चेहरे पर सुकून भी नजर आया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: बदनुमा विशेषण 'हिस्ट्रीशीटर' से 122 बुजुर्गों को मिली मुक्ति, कोई 70 साल का तो कोई 90 से अधिक का है #CityStates #Kanpur #Hardoi #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar