Sultanpur News: रिटायर्ड सूबेदार की बेटियों को घर में बंधक बनाकर 14 लाख रुपये के जेवरात की लूट
सुल्तानपुर। शहर के सिरवारा मार्ग पर मंगलवार की रात नकाबपोश बदमाशों ने रिटायर्ड फौजी के घर में दो बेटियों और छह वर्षीय नातिन को बंधक बनाकर 14 लाख रुपये के जेवरात और नकदी लूट ली। बुधवार को सुबह पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी की तहरीर पर केस दर्ज किया है। कोतवाली नगर क्षेत्र के सिरवारा रोड पर रिटायर्ड सूबेदार नंदलाल यादव का मकान है। रिटायर्ड सूबेदार नंदलाल मौजूदा समय में रेलवे में नौकरी कर रहे हैं। मंगलवार की रात उनकी बेटी वंदना यादव अपनी छह वर्षीय बेटी और बहन संध्या के साथ मौजूद थी, जबकि नंदलाल पखरौली के पास अभियाकलां के पास मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग पर ड्यूटी करने गए थे। देर रात 12 से एक बजे के बीच मकान के पीछे से दाखिल हुए नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के जोर पर दोनों बेटियों वंदना, संध्या के साथ ही नातिन को बंधक बना लिया और पूरे मकान की बत्ती बंद कर दी। इसके बाद मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में अलमारी व बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद जब लुटेरे चले गए तो बेटियों ने पिता को सूचित करने के साथ ही यूपी 112 को दी। सूचना के बाद रात में ही क्यूआरटी पर पहुंची और जांच की। क्यूआरटी ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को नहीं दी। बुधवार की सुबह रिटायर्ड सूबेदार के घर लूटपाट की सूचना जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी मिली। मौके पर एएसपी विपुल श्रीवास्तव, सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना स्थल की जांच के लिए डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ ही फोरेंसिक टीम भी पहुंची। रिटायर्ड फौजी ने बताया कि घर से करीब 13 लाख के जेवरात और 83 हजार नकदी की लूट हुई है। बेटियों ने बताया कि तीन नकाबपोश बदमाश घर में घुसे थे। पुलिस ने रिटायर्ड फौजी की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:45 IST
Sultanpur News: रिटायर्ड सूबेदार की बेटियों को घर में बंधक बनाकर 14 लाख रुपये के जेवरात की लूट #Loot #SubahSamachar