Agra: कारपेंटर के घर से चोरी, 14 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण ले गए चोर; पुलिस जांच में जुटी

आगरा के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में रविवार की रात चोरों ने बंद मकान का ताला तोड़कर करीब 16 लाख रुपये से अधिक की चोरी कर ली। माता वाली गली, टेढ़ी बगिया निवासी आकाश कुमार की फर्नीचर की दुकान टेढ़ी बगिया तिराहे पर है। उन्होंने बताया कि वह पांच भाई हैं। पैतृक संपत्ति का अभी तक बंटवारा नहीं हुआ है, इसलिए सभी भाइयों के सोने-चांदी के आभूषण घर में ही रखे हुए थे। रविवार को आकाश अपनी पत्नी के भाई को देखने नामनेर, खेरिया मोड़ स्थित एक हॉस्पिटल गए थे। सोमवार सुबह करीब आठ बजे जब वह घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे और कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। घर के भीतर सारा सामान बिखरा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने और करीब ढाई लाख रुपये नकद गायब थे। आभूषणों की कीमत 14 लाख से अधिक है। चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही चोरों की पहचान कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: कारपेंटर के घर से चोरी, 14 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण ले गए चोर; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Agra #AgraBurglary #CarpenterHouseTheft #16LakhStolen #TedhiBagiyaCrime #GoldJewelleryTheft #FurnitureMaker #PoliceInvestigation #CctvFootage #AgraNews #आगराचोरी #SubahSamachar