Una: कुठेड़ा खैरला में 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध माैत, जिज्जर में युवक का शव खड्ड से बरामद
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के उपमंडल अंब में एक किशोर व एक युवक की दिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला में 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे रमन कुमार पुत्र अशोक कुमार के घर पर लेंटर डालने की तैयारियां चल रही थीं। इसी दौरान अचानक रमन के सीने में तेज दर्द उठा। इस पर उसके पिता ने उसे नीचे कमरे में जाकर आराम करने की सलाह दी। कुछ समय बाद जब परिजन उसे देखने कमरे में पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रमन बेसुध हालत में बेड के नीचे गिरा हुआ था और उसकी माैत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:33 IST
Una: कुठेड़ा खैरला में 17 वर्षीय किशोर की संदिग्ध माैत, जिज्जर में युवक का शव खड्ड से बरामद #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #KuthedaKhairlaUna #SubahSamachar
