Ballia News: 173 मृतक व 340 भूमिहीन ले रहे थे किसान सम्मान निधि का लाभ
बैरिया। तहसील में अब तक मृतक व भूमिहीन किसान भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे थे। हालांकि सत्यापन के बाद अब भुगतान पर रोक लगा दी गई है। बैरिया तहसील क्षेत्र में कुल 49,125 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत छह हजार रुपये सालाना का लाभ दो-दो हजार करके तीन किस्तों में दिया जाता है। सत्यापन में पाया गया कि 173 किसानों की मृत्यु काफी पहले हो चुकी है। इसके बावजूद उनके खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा भेजा जा रहा था। वहीं 340 किसान ऐसे निकले जो भूमिहीन थे फिर भी उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा था। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि लगभग सात हजार किसानों का सत्यापन बाकी है, इसके सत्यापन में यह संख्या बढ़ सकती है। सहायक विकास अधिकारी कृषि सुशील कुमार यादव ने बताया कि अपात्र लोगों से रिकवरी की कार्रवाई संभव है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:42 IST
Ballia News: 173 मृतक व 340 भूमिहीन ले रहे थे किसान सम्मान निधि का लाभ #BalliaNews #173DeadAnd340LandlessWereTakingBenefitOfKisanSammanNidhi #SubahSamachar