Bareilly News: 23 फुट ऊंचे ताजिये को बताया 12 से कम, हुआ ऐसा हादसा... मचा हड़कंप, दरोगा निलंबित; देखें वीडियो

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव से निकाला जा रहा ताजिया रविवार को हाईटेंशन लाइन से छू गया। इससे ताजिये में आग लग गई। गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। ताजिये की ऊंचाई 23 फुट थी, जबकि अनुमति 12 फुट तक की ही है। दरोगा अशोक कुमार ने ताजिये की ऊंचाई को मानक के अनुरूप बताकर जुलूस निकालने की अनुमति दी थी। अब एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर उसके खिलाफ जांच बैठा दी है। गौसगंज गांव में ताजिया निकालने के दौरान बड़ी संख्या में लोग मातम करते हुए चल रहे थे। बरेली-शाहजहांपुर रोड की ओर आते समय अचानक से ताजिया हाईटेंशन लाइन से छू गया। चिंगारी निकलने की वजह से ताजिये में आग लग गई। लपटें उठती देख जुलूस में शामिल लोग भाग खड़े हुए। अफरातफरी मच गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 07, 2025, 08:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: 23 फुट ऊंचे ताजिये को बताया 12 से कम, हुआ ऐसा हादसा... मचा हड़कंप, दरोगा निलंबित; देखें वीडियो #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #Tazia #Police #Ssp #SubInspectorSuspend #Muharram2025 #SubahSamachar