UP: 2300 किलो चांदी ले उड़े व्यापारी...सर्विलांस पर लगाए मोबाइल, सराफा बाजार में सन्नाटा; पुलिस जांच में जुटी
मथुरा सराफा बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। चांदी की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी से जूझ रहे कारोबार को चांदी लेकर गायब होने वाले व्यापारियों ने बड़ा झटका लगाया है। बाजार में भरोसे का संकट पैदा होने के कारण लेनदेन बहुत सीमित रह गया है। अभी तक 2300 किलो चांदी के गायब होने की जानकारी मिली है। उधर, पुलिस भी गायब व्यापारियों की तलाश में जुट गई है। गायब कारोबारियों के मोबाइल सर्विलांस पर लगाए गए हैं। हालांकि पुलिस ने भी तक किसी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। सराफा बाजार से दो व्यवसायियों के 1500 किलो चांदी लेकर गायब होने के साथ ही एक अन्य व्यापारी के 800 किलो की चांदी के गबन के मामले सामने आए थे। इन घटनाओं के बाद कुछेक अन्य व्यापारी भी सामने आए हैं, जिनकी चांदी बाजार से ही जुड़े व्यापारियों के पास फंसी हुई है। वे न तो चांदी वापस करने को तैयार हैं और न ही रकम देने की स्थिति में हैं। ऐसे में चौक बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है। ज्यादातर चांदी कारोबारी परेशान हैं। सहालग होने के बाद भी बाजार में मंदी छाई हुई है। कारोबारियों का कहना है कि व्यापार करना मुश्किल हो गया है। बाजार में चांदी के गबन की कई घटनाएं होने के बाद कारोबारी चांदी का लेनदेन करने से बच रहे हैं। इसका सीधा असर बाजार पर पड़ रहा है। माल तैयार भी नहीं हो पा रहा है। जो माल है, वह भी बाजार में मंदी होने के कारण बिक नहीं पा रहा है। व्यापारियों का कहना है कि यही हालात रहे तो चांदी के कारखानों में काम लगभग ठप हो गया है। सोमवार को चौक बाजार में दिन में भी सन्नाटा पसरा हुआ था। दूसरी ओर, चांदी व्यापारियों के मामले में पुलिस टीमें और सर्विलांस टीमें लगातार काम कर रही हैं। लापता व्यापारियों की लोकेशन को तलाश किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:50 IST
UP: 2300 किलो चांदी ले उड़े व्यापारी...सर्विलांस पर लगाए मोबाइल, सराफा बाजार में सन्नाटा; पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #MathuraBullionMarket #SilverScam #2300KgSilverMissing #TradersMissing #MobileSurveillance #PoliceInvestigation #NoFir #MarketSlowdown #ChowkBazaar #मथुरासराफाबाजार #SubahSamachar
