Rain Alert: 24 घंटे बारिश...बलिया-छपरा रेल खंड के दो स्थानों पर धंसी मिट्टी, पांच घंटे संचालन बंद; परेशानी
Ballia News: छपरा-बलिया रेल खंड पर भारी बारिश के कारण दल छपरा हाल्ट स्टेशन व मांझी घाट के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसने के कारण 5.30 घंटा ट्रेनों का संचालन बंद रहा। बिहार से बलिया का सम्पर्क टूट गया। छपरा व बलिया से पहुंची इंजीनियरिंग टीम ने घंटों मशक्कत के बाद 11.30 बजे कासन से सियालदह एक्सप्रेस अप को बलिया के लिए रवाना किया गया। रेल रुट बाधित होने के कारण सारनाथ एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा, पटना-बलिया मेमू अप ट्रेन छपरा में खड़ी रही। वहीं, डाउन में उत्सर्ग, इंटर सिटी पैसेंजर सुरेमनपुर व लखनऊ- छपरा बलिया, सेनानी सहित कई ट्रेन बलिया सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही। सैकड़ो यात्री ट्रेन के इंतजार में जहां तहां घण्टों इंतजार करते रहे। कई लोग जीप व बसों से गन्तव्य को रवाना हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 15:10 IST
Rain Alert: 24 घंटे बारिश...बलिया-छपरा रेल खंड के दो स्थानों पर धंसी मिट्टी, पांच घंटे संचालन बंद; परेशानी #CityStates #Ballia #Varanasi #BalliaChhapraTrain #BalliaPolice #BalliaNews #LatestNews #SubahSamachar