Hamirpur (Himachal) News: घरठूं-जानी जग्गीयां सड़क का निर्माण कार्य 30 फीसदी पूरा

रंगस(हमीरपुर)। उपमंडल नादौन के अंतर्गत घरठूं से जानी जग्गीयां सड़क का निर्माण कार्य 30 फीसदी पूरा हो गया है। दो किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य पर लोक निर्माण विभाग की ओर से सवा करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। प्रथम चरण में विभाग की ओर से एक किलोमीटर सड़क को दोनों ओर से चौड़ा करने, नालों पर पुलियां और डंगे लगाने का कार्य पूरा कर लिया है। अब दूसरे चरण में सड़क को पक्का करने का कार्य शुरू होगा। प्रथम चरण के निर्माण कार्य के लिए विभाग की ओर से 35 लाख रुपये का टेंडर आवंटित किया है।विभाग ने सड़क निकालने से लेकर पक्का करने का कार्य चरणबद्ध तरीके से कर रहा है ताकि वाहन चालकों और राहगीरों को आवाजाही में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्रामीणों ने निजी भूमि दान की है।घरठूं से जानी जग्गीयां सड़क का निर्माण कार्य 30 फीसदी पूरा हो गया है। दो किलोमीटर सड़क के निर्माण कार्य पर लोक निर्माण विभाग की ओर से सवा करोड़ रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। दूसरे चरण की औपचारिकता पूरी होते ही आगामी कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा। -पंकज कौशल, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग नादौन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 29, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: घरठूं-जानी जग्गीयां सड़क का निर्माण कार्य 30 फीसदी पूरा #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #SubahSamachar