Aligarh News: 3050 किलो खराब अचार और मसाले नष्ट कराए
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जांच में खराब पाए गए मसाले और पुराना 3050 किलोग्राम अचार नष्ट करा दिया। सहायक आयुक्त खाद्य अजय जायसवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने मेहरा एग्रो फूड्स कलवारी रोड पर छापा मारा। निरीक्षण के दौरान फैक्टरी परिसर में गंदगी पाई गई। कारोबारी संदीप को चेतावनी दी गई।टीम ने इस मौके पर सरसों का तेल, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, मिक्स मसाला, हल्दी पाउडर, काला नमक तथा चटकारा ब्रांड मिक्स अचार के नमूने जांच के लिए भरे। लगभग 790 किलोग्राम सरसों का तेल, मसाले और तैयार अचार को सीज कर कारोबारी की अभिरक्षा में दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये है। तहसील सिकंदराराऊ में फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स की टीम ने बस स्टैंड और पंत चौराहा पर 28 खाद्य पदार्थों की जांच की। इस मौके पर सरसों का तेल, सोयाबीन तेल, खोवा, पनीर, दूध, पेड़ा, लड्डू, सोनपापड़ी की जांच कर उसकी रिपोर्ट मौके पर ही बताई गई। व्यापारियों और आम जनता को मिलावट पहचानने के तरीके बताए गए। कार्रवाई में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रणधीर सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव वर्मा, ओमकार कुशवाहा, सुरेंद्र कुमार, यदुवीर सिंह और पारुल सिंह शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:50 IST
Aligarh News: 3050 किलो खराब अचार और मसाले नष्ट कराए #HathrasNews #FdaAction #SubahSamachar