Noida News: शिविर में किया 3,473 मरीजों का इलाज
दादरी (संवाद)। बादलपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 3,473 मरीजों का इलाज किया गया। इनमें 1926 महिला और 1547 पुरुष शामिल थे। 12 नए टीबी के मरीजों का उपचार शुरू किया गया। जिला अस्पताल के मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. तनुजा की टीम व शारदा अस्पताल के विशेषज्ञों ने मरीजों का उपचार किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 17:38 IST
Noida News: शिविर में किया 3,473 मरीजों का इलाज #3 #473PatientsWereTreatedInTheCamp #SubahSamachar