Pilibhit News: चेतावनी पर आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे 352 लाभार्थी
बीसलपुर। सूची से नाम हटाने की चेतावनी के बाद 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए सीएचसी पहुंचने लगे हैं। सीएचसी क्षेत्र के गांवों और कस्बों से बाहर रहने वाले 1700 में से 352 लाभार्थियों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है। शेष लाभार्थियों को जल्द से जल्द योजना का लाभ लेने की सलाह संबंधित पटल प्रभारी की ओर से दी जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने पिछले वित्तीय वर्ष में 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के अधिकांश लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बना दिए थे। 1700 ऐसे लाभार्थी रह गए थे जो प्रदेश के विभिन्न शहरों में अपने परिजनों के साथ रह रहे हैं। इन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने कई बार फोन कर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए बुलाया, लेकिन वे नहीं आए। बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बाहर रह रहे इन लाभार्थियों को फोन कर उनका नाम सूची से हटाने की चेतावनी दी। इसके बाद लाभार्थियों के सीएचसी पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। पटल प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एक अप्रैल से अब तक 1700 में से 352 वृद्धों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आकर अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा लिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 21:55 IST
Pilibhit News: चेतावनी पर आयुष्मान कार्ड बनवाने पहुंचे 352 लाभार्थी #352BeneficiariesArrivedToGetAyushmanCardsMadeUponWarning #SubahSamachar