Rajasthan Crime: चार साल के मासूम का घर से अपहरण, बस से MP ले जा रहे थे; पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा
अजमेर के गंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 साल के मासूम बच्चे का अपहरण कर मध्यप्रदेश भाग रहे दो आरोपियों को आदर्श नगर बस स्टॉप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता से मासूम को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस सफलता के बाद क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता की जमकर सराहना हो रही है। बस से पकड़े गए अपहरणकर्ता गंज थानाधिकारी महावीर सिंह ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बुरहानपुर (मध्यप्रदेश) निवासी शेख इम्तियाज उर्फ गुड्डू (36) पुत्र शेख सत्तार और शेख आरिफ (28) पुत्र शेख बाबू के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मासूम को लेकर मध्यप्रदेश भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की नाकाबंदी में दबोच लिए गए। दोनों को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। पुरानी रंजिश बनी अपहरण की वजह प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और पीड़ित परिवार आपस में परिचित हैं। पुरानी रंजिश के चलते ही दोनों ने बच्चे का अपहरण करने की साजिश रची थी। हालांकि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जा सके। रात में अपहरण, अलर्ट के बाद नाकाबंदी घटना 12 सितंबर की रात की है। शनि मंदिर के पास स्थित घर से दो अज्ञात व्यक्ति बच्चे का अपहरण कर ले गए। घबराई हुई महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची और पुलिस को पूरी जानकारी दी। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम को अलर्ट किया गया और जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कई टीमें गठित हुईं और अभय कमांड सेंटर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। यह भी पढ़ें-जासूसी कैमरा विवाद:विधानसभा स्पीकर पर डोटासरा के गंभीर आरोप, ऐसे शख्स को डूबकर मर जाना चाहिए; क्यों कहा रोडवेज बस में बैठे मिले संदिग्ध जांच के दौरान आदर्श नगर इलाके में विशेष नाकाबंदी की गई, जहां भीलवाड़ा की ओर जा रही बसों की सघन जांच की गई। इसी दौरान एक रोडवेज बस में दो संदिग्ध व्यक्ति एक छोटे बच्चे के साथ बैठे मिले। तुरंत बच्चे के पिता को मौके पर बुलाया गया और पहचान करवाई गई। पिता ने मासूम की पहचान की पुष्टि की, जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। परिजनों ने ली राहत की सांस गंज थाना पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों और इलाके के लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अपहरण की पूरी साजिश और इसके पीछे की मंशा को गहराई से समझा जा सके। यह भी पढ़ें-Udaipur News:औरंगजेब था कुशल महाराणा प्रताप-अकबर पर सुखाड़िया विवि की कुलगुरु के बयान पर बवाल, ABVP भड़की
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 15:31 IST
Rajasthan Crime: चार साल के मासूम का घर से अपहरण, बस से MP ले जा रहे थे; पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ा #CityStates #Crime #Ajmer #Rajasthan ##ajmerNews#ajmerPolice #SubahSamachar