Ballia News: 450 पीआरडी को मिलेगा बीमा का लाभ
बलिया। जिले में पीआरडी जवानों को बीमित किया जाएगा। इसके लिए विभाग ने कवायद शुरू कर दी है। कुल 450 पीआरडी का नया खाता खोलवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले में पीआरडी जवानों की दशा सुधारने की कवायद शुरू की गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पीआरडी को ड्यूटी के एवज में प्रतिदिन 395 रुपये के हिसाब से भुगतान किया जाता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों की मांग पर पीआरडी को उपलब्ध कराया जाता है और संबंधित विभाग की ओर से इसका भुगतान किया जाता है। लेकिन अब इन कर्मियों को बीमित करने का कार्य शुुरु किया गया है। बताया जाता है कि सभी पीआरडी का खाता एक बैंक खोलवाने हैं। संबंधित बैंक की ओर से इन्हें तीन लाख का बीमा मुहैया कराया जाएगा। इससे पीआरडी जवानों को काफी फायद होगा। अब तक पीआरडी को किसी प्रकार के बीमा का लाभ नहीं मिल रहा था। इससे जनपद में कार्यरत कुल 399 पुरुष व 51 महिला पीआरडी को लाभ मिलेगा। इस बाबत जिला युवा कल्याण अधिकारी रामानुज यादव ने बताया कि पीआरडी जवानों को अब बीमा का लाभ मिलेगा। इसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 23:36 IST
Ballia News: 450 पीआरडी को मिलेगा बीमा का लाभ #BalliaNews #SubahSamachar