Sonebhadra News: व्यापारी को असलहा सटाकर 60 हजार रुपये लूटे
सदर कोतवाली अंतर्गत चुर्क चौकी क्षेत्र में शनिवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता से 60 हजार रुपये नकद सहित हजारों के सामान लूट लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फायरिंग करते फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। जगह-जगह नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।चुर्क के स्टेशन रोड निवासी शोभनाथ की वार्ड नंबर में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दुकान बंद करने के बाद वह बाजार से सब्जी लेकर घर जा रहे थे। शोभनाथ के मुताबिक इसी दौरान अचानक एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उनके पास पहुंचे और असलहा सटा दिया। उनके पास मौजूद रुपये से भरा बैग, गले में सोने की चेन, अंगुठी सहित अन्य सामान लेकर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बैग में दिन भर की बिक्री का करीब साठ हजार रुपये था। सरेशाम हुई वारदात से खलबली मच गई। सूचना मिलते ही चुर्क चौकी इंचार्ज आशीष कुमार मौके पहुंच गए। कुछ ही देर में कोतवाल बालमुकुंद मिश्र और फिर सीओ सिटी राहुल पांडेय भी पहुंचे। घटना के बारे में पीड़ित व्यापारी से पूछताछ की। चौकी इंचार्ज आशीष कुमार ने बताया कि मौके से खाली कारतूस बरामद हुआ है। बाजार में जगह-जगह दुकानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 23:36 IST
Sonebhadra News: व्यापारी को असलहा सटाकर 60 हजार रुपये लूटे #Crime #Loot #60ThousandRupeesLootedByGunningDownTheBusinessman #SubahSamachar