Una News: वन विभाग की 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर 66 फायर वॉचर रखेंगे नजर
फायर सीजन को लेकर वन विभाग ने कसी कमर, 15 अप्रैल से शुरू होगा सीजनवन भूमि से 100 मीटर के दायरे में आग लगाने पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंधदोषी पाए जाने पर 5000 रुपये प्रति कनाल होगा जुर्मानासंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। फायर सीजन को लेकर वन विभाग ने तैयारी शुरू कर ली है। वन विभाग ने जंगलों में आग की रोकथाम के लिए 66 फायर वॉचर तैनात किए हैं। ये वन विभाग की 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर नजर रखेंगे। इसके अलावा ऊना जिले की पांचों रेंज में पांच फायर फाइटिंग टीमें गठित की हैं। 30 जून तक सभी कर्मचारियों की छुटि्टयां रदद कर दी हैं। विभाग ने साफ किया है कि जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने के लिए वन भूमि के 100 मीटर के दायरे में अपनी निजी भूमि पर भी आग लगाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। अगर इसके बाद भी कोई इस प्रकार का मामला सामने आता है, जिसमें आग लगने से वनों को नुकसान पहुंचता है तो आरोपी से 5000 रुपये प्रति कनाल जुर्माना वसूला जाएगा। आग से निपटने के लिए विभाग की ओर से पांचों रेंज में फायर फाइटिंग टीमों को एक-एक गाड़ी भी उपलब्ध करवाई है, ताकि टीमें आसानी से क्षेत्र की मॉनिटरिंग कर सकें। जिला ऊना में 21 हजार हेक्टयेर क्षेत्र में जंगल फैला हुआ है। वन विभाग ने जंगलों को आग से बचाने के लिए नई फायर लाइनें भी बनाई हैं। जंगलों में 110 किलोमीटर फायर लाइन (अग्रिरेखा) बनाई गई हैं। विभाग ने फायर सीजन से पहले ही फायर लाइनाें को साफ रखने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। वन विभाग ने 234 ग्राम पंचायत प्रधानों को पत्र लिखकर आग लगने की सूरत में सहयोग की अपील भी की है। बता दें कि जिला ऊना में हर वर्ष जंगलों में आग लगने से करोड़ों-अरबों की वन संपदा आग की भेंट चढ़ जाती है। वहीं, पौधों के साथ-साथ पशु, पक्षी भी आग में नष्ट हो जाते है। गर्मियों के दिनों में जिला के जंगल धू-धू कर जल उठते हैं। इस बार फायर सीजन वन विभाग के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस बार औसत के कम बारिश हुई है, जिससे जंगल क्षेत्र पूरी तरह से सूखा पड़ा है। अगर ऐसे में कहीं आग की घटना घटित होती है तो आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो जाएगा। इस चुनौती से निपटने के लिए वन विभाग के कर्मचारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं।कोट्सजिले में 15 अप्रैल से फायर सीजन शुरू होगा। फायर सीजन के दौरान जंगलों को आग से बुझाने के लिए खंड स्तर पर पांच टीमें तैनात की हैं। प्रत्येक टीम में 5 से 6 कर्मचारी तैनात रहेंगे। जंगलों की आग पर नजर रखने के लिए 66 फायर वॉचर तैनात किए गए हैं। 30 जून तक सभी कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई है। आग लगाने का दोषी पाए जाने पर 5000 रुपये प्रति कनाल जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। -सुशील राणा, वन मंडलाधिकारी ऊना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 03, 2025, 19:14 IST
Una News: वन विभाग की 21 हजार हेक्टेयर भूमि पर 66 फायर वॉचर रखेंगे नजर #66FireWatchersWillKeepAnEyeOn21ThousandHectaresOfForestDepartmentLand #SubahSamachar