Haldwani News: आईजी रिद्धिम अग्रवाल बोलीं- एसएचओ और एसओ खुद को मठाधीश न समझें, ये दिए निर्देश

कुमाऊं में पिछले दिनों पंचायत चुनाव के दौरान हुई अराजकता के बाद सुर्खियों में रही पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधारने की कवायद होने लगी है। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने कहा कि एसएचओ और एसओ खुद को मठाधीश न समझें बल्कि अपराधों पर अंकुश लगाएं। नैनीताल जिले के साथ ही ऊधमसिंह नगर में हुई घटनाओं से पुलिस की खूब किरकिरी हुई है। यही वजह है कि बीते 24 घंटे में अपर महानिदेशक कानून व्यवस्था और आईजी कुमाऊं अफसरों की बैठक ले चुकी हैं। शुक्रवार को कोतवाली परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आईजीरिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस की अपराध समीक्षा बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी के खिलाफ 24 घंटे के भीतक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अपराध मुक्त वातावरण बनाने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निस्तारण, महिला शवों की शिनाख्त, गुमशुदगी, नशाविरोधी अभियान, विवेचना की गुणवत्ता और आगामी त्योहारों व छात्रसंघ चुनावों पर कानून-व्यवस्था के लिए चर्चा की गई। आईजी ने लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बहाने नहीं, नतीजे चाहिए। उन्होंने क्षेत्राधिकारी को साप्ताहिक ओआर बैठक आयोजित कर विवेचनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा, यूएसनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा, अल्मोड़ा एसएसपी देवेंद्र पींचा, एसपी चंपावत अजय गणपति आदि थे। ये निर्देश दिए थाना प्रभारियों के साथ ऑनलाइन गोष्ठी कर छात्रसंघ चुनाव, नंदा अष्टमी और बारावफात के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था को प्राथमिकता दें। किसी शव की पहचान अधर में नहीं रहनी चाहिए। हर पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। एक माह के भीतर सभी लंबित वाहन न्यायालय की अनुमति से नीलामी और स्क्रैपिंग प्रक्रिया पूरी करें। गुमशुदगी के मामलों को प्राथमिकता में रखते हुए केस ऑफिसर स्कीम लागू करें। छात्रसंघ चुनाव में लापरवाही पर थाना प्रभारी होंगे सस्पैंड हल्द्वानी। आईजी ने छात्र संघ चुनाव को सकुशल कराने के लिए कॉलेज में गुंडा प्रवृत्ति या अवांछनीय गतिविधि पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए कहा। यदि फायरिंग आदि आपराधिक घटना हुई और पुलिस की लापरवाही सामने आई तो थाना प्रभारी को निलंबित किया जाएगा। उन्होंने नंदा देवी मेले को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए। पार्किंग, सीसीटीवी, बिजली की तारों की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण आदि व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जाएं। आईजी ने कहा कि जनता अपराध मुक्त वातावरण चाहती है। पुलिस पर जनता का विश्वास तभी कायम रहेगा जब अपराधियों के खिलाफ ठोस और त्वरित कार्रवाई की जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haldwani News: आईजी रिद्धिम अग्रवाल बोलीं- एसएचओ और एसओ खुद को मठाधीश न समझें, ये दिए निर्देश #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UttarakhandNews #SubahSamachar