धुंधली होती नजर: 75 फीसदी को नहीं मिल पाता नजदीक का चश्मा, देश में 50 करोड़ चश्में की जरूरत; सरकार देती 10 लाख
आंखों की मांसपेशियां कमजोर होने से नजदीक का दिखाई देना कम हो जाता है। इस समस्या को दूर करने में चश्मा सहायक है, लेकिन 75 फीसदी को यह मिल ही नहीं पाता। अधिकतर जगहों पर ज्यादा दाम होने से लोग इसे खरीदने से हिचकते हैं। इस समय देश में करीब 50 करोड़ चश्मों की जरूरत है, लेकिन उपलब्धता काफी कम है। इस कमी को दूर करने के लिए मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में तीसरा लीडरशिप एक्सचेंज प्रोग्राम हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2023, 21:50 IST
धुंधली होती नजर: 75 फीसदी को नहीं मिल पाता नजदीक का चश्मा, देश में 50 करोड़ चश्में की जरूरत; सरकार देती 10 लाख #CityStates #DelhiNcr #Aiims #WeakEyesight #Glasses #Lci1 #SubahSamachar