बिलासपुर: बलोह टोल प्लाजा के पास 4.053 किलोग्राम चरस के साथ दंपती गिरफ्तार

पुलिस थाना घुमारवीं की टीम ने 4.053 किलोग्राम चरस के साथ एक दंपती को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। तभी मंडी की तरफ से आ रही कार को जांच के लिए रोका गया। कार में एक दंपती सवार था। पुलिस को देखकर वह घबरा गए। शक होने पर कार की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर कार की डिग्गी से 4.053 किलोग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी की पहचान टेक सिंह निवासी गांव रोपा, डाकघर मंगलौर तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 31, 2026, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिलासपुर: बलोह टोल प्लाजा के पास 4.053 किलोग्राम चरस के साथ दंपती गिरफ्तार #CityStates #Bilaspur #BalohTollPlazaHamirpur #SubahSamachar