SIR Voter List: 14 बीएलओ में बंटे 80 फॉर्म 6, मतदाताओं को करानी पड़ी फोटो कॉपी; बेटे का नाम खोजते रहे पिता

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और संशोधन कार्य के तहत रविवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप लगाए गए। रामनगर में फॉर्म-6 (मतदाता सूची में नाम जोड़ने का फाॅर्म) की कमी सबसे बड़ी समस्या बनी। बीएलओ सुपरवाइजर मंजू के अनुसार कुल 80 फॉर्म ही मिले, जिन्हें 14 बीएलओ में वितरित कर दिया गया। इसके बाद फॉर्म लेने पहुंचे लोगों को फोटो कॉपी कराने की सलाह दी गई। वहीं, लोहता क्षेत्र के सिरसा, कोटवा, महमूदपुर और कोरौता स्थित बूथों पर कई ऐसे मामले सामने आए जहां पिता अपने बाहर नौकरी कर रहे बेटों का नाम मतदाता सूची में खोजते रहे लेकिन नहीं मिला। इससे वे परेशान दिखे। लोहता निवासी असलम ने बताया कि उनका बेटा मुंबई में काम करता है। उसका नाम वोटर लिस्ट से गायब है। नाम जुड़वाने के लिए वे बार-बार बूथ का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही। इसी तरह कोटवा निवासी इम्तियाज ने बताया कि उनके बेटे अनवर अली का नाम भी मतदाता सूची में नहीं है। नाम जुड़वाने के लिए कई बार बूथ पर गए, लेकिन हर बार कोई न कोई समस्या सामने आ जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 00:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIR Voter List: 14 बीएलओ में बंटे 80 फॉर्म 6, मतदाताओं को करानी पड़ी फोटो कॉपी; बेटे का नाम खोजते रहे पिता #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar