Rohtak News: जिले के 822 हेल्थ एंबेसडर करेंगे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच

रोहतक। राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच अब हेल्थ एंबेसडर द्वारा की जाएगी। सरकार की ओर से चलाए गए सेहत कार्यक्रम के तहत जिले के हर स्कूल से दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें जिले के 411 राजकीय विद्यालयों में कुल 822 शिक्षकों को हेल्थ एंबेसडर बनाया जाएगा। जो राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे लगभग 64 हजार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। विभाग की ओर से 43 क्लस्टर बनाए गए हैं जहां शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। यह प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जा रहा है, इसमें प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के सभी राजकीय स्कूलों का निरीक्षण कर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करेगी। वहीं दूसरे चरण में प्रशिक्षित शिक्षक विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग करेंगे। इसमें विद्यार्थियों की आंख, दांत, ऊंचाई, वजन व हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी। जिले में प्रशिक्षित 822 शिक्षक कक्षा एक से 12वीं तक के विद्यार्थियों का वर्ष में दो बार स्वास्थ्य की जांच करेंगे। जांच के बाद ब्योरा हेल्थ एंबेसडर पोर्टल पर दर्ज करेंगे। इससे विभाग को विद्यार्थियों की सेहत का रिकॉर्ड समय से उपलब्ध होता रहेगा।विज्ञान, गृह विज्ञान, शारीरिक शिक्षा व गणित विषय को दी जाएगी प्राथमिकता विभाग की ओर जारी किए गए निर्देशानुसार विज्ञान, गृह विज्ञान के शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों का चयन विद्यालय मुखिया द्वारा किया जाएगा। विद्यालय के मुखिया को निर्देश दिए गए हैं कि चिकित्सकों की टीम आने से पहले दो अध्यापकों का चयन किया जाए। 3-4 माह के बाद होगी विद्यार्थियों की स्क्रीनिंगविभाग की ओर से दिए गए निर्देशानुसार प्रथम चरण के तीन से चार माह बाद आने वाले शनिवार को दूसरे चरण की स्क्रीनिंग स्कूलों में आयोजित की जाएगी। इसमें नियुक्त हेल्थ एंबेसडर व स्वास्थ्य विभाग से एएनएम मिलकर विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग करेंगे। स्क्रीनिंग का समय व तिथि विद्यालय के मुखिया एएनएम से मिलकर तय करेंगे। वर्जन -जिले के राजकीय स्कूलों में विद्यार्थियों के हेल्थ चेकअप के लिए हेल्थ एंबेसडर नियुक्त किए जाएंगे। जोकि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। सेहत कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एंबेसडर वर्ष में दो बार विद्यार्थियों के हेल्थ की स्क्रीनिंग करेंगे। 30 व 31 दिसंबर को शिक्षकों प्रशिक्षित किया जाएगा। - मनजीत मलिक, जिला परियोजना समन्वयक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: जिले के 822 हेल्थ एंबेसडर करेंगे विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच #GovernmentSchool #EducationDepartment #HealthAmbesdor #Appoint #SubahSamachar