Sitapur: पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की पोल से टकराकर मौत, पत्नी की हालत गंभीर
सिधौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे के संतनगर पूर्वी में पति पत्नी के झगड़े के दौरान मासूम की मौत हो गई । पत्नी धारदार हथियारों के वार से गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। संतनगर पूर्वी निवासी संतराम गुड़ मंडी में चाय का ठेला लगाता है। शनिवार सुबह उसका विवाद पत्नी रेशमा (35) से हो गया। इस पर संतराम ने बेलचे से रेशमा के सिर पर कई वार कर दिए। रेशमा को पीटते हुए वह घर के बाहर ले गया। इसी बीच उसकी बेटी अर्पिता (4) ब्रेड लेने के लिए जा रही थी। झगड़े के दौरान रेशमा अर्पिता से टकरा गई और अर्पिता पास में ही बिजली के पोल से टकरा गई। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आने से अर्पिता की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है जबकि गंभीर हालत में रेशमा को अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने संतराम को हिरासत में ले लिया है। झगड़े की वजह पता की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 09:52 IST
Sitapur: पति-पत्नी के झगड़े में मासूम की पोल से टकराकर मौत, पत्नी की हालत गंभीर #CityStates #Sitapur #SitapurNews #SidhauliKotwali #CrimeInSitapur #CrimeInUttarPradesh #SubahSamachar