Raipur: माना नवोदय विद्यालय में शिक्षक की पिटाई से बच्चा घायल, बाल आयोग ने लिया संज्ञान, निलंबन की सिफारिश

राजधानी रायपुर के माना नवोदय विद्यालय हॉस्टल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बच्चों के साथ मारपीट का आरोप भूगोल के एक शिक्षक पर लगा है। घटना के बाद एक बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर और पैर में गंभीर चोट आई है। विद्यालय प्राचार्या ने घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल भिजवाया। एक्सरे रिपोर्ट में हाथ फ्रैक्चर और पैर में चोट की पुष्टि हुई। इस घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ राज्य बाल आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने तत्काल संज्ञान लिया और विद्यालय पहुंचकर पीड़ित बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने आयोग को बताया कि भूगोल शिक्षक ने उनकी पिटाई की थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए आयोग अध्यक्ष ने दोषी शिक्षक को तत्काल निलंबित करने की अनुशंसा की है। डॉ. शर्मा ने कहा कि बच्चों के अधिकारों के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। मामले की सटीक और निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए बाल कल्याण समिति, रायपुर के एक सदस्य को भी जांच टीम में शामिल किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 14:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raipur: माना नवोदय विद्यालय में शिक्षक की पिटाई से बच्चा घायल, बाल आयोग ने लिया संज्ञान, निलंबन की सिफारिश #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #SubahSamachar