Karanpraag: माघ संक्रांति के बाद खुले राजराजेश्वरी चंडिका देवी मंदिर के द्वार, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

श्री राज राजेश्वरी चंडिका देवी सिमली के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए आज सुबह 6.15 पर खोले गए। माघ माह की संक्रांति को 15 दिनों के लिए मंदिर के कपाट बंद किए गए थे। ये भी पढ़ेंUttarkashi:बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगेठी जलाकर सो गया युवक, धुएं से दम घुटने पर मौत कपाटोद्घाटन पर मंदिर परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया था। मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत टकोला ने बताया कि श्री राजराजेश्वरी चंडिका देवी मंदिर के कपाटोद्घाटन की प्रक्रियाएं में कई श्रद्धालु मौजूद रहे। इस मौके पर मंदिर में पूजा अर्चना की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2026, 04:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karanpraag: माघ संक्रांति के बाद खुले राजराजेश्वरी चंडिका देवी मंदिर के द्वार, दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #ShriRajRajeshwariChandikaDevi #RajRajeshwariChandikaDevi #ChamoliNews #SubahSamachar