Uttarkashi: बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगेठी जलाकर सो गया युवक, धुएं से दम घुटने पर मौत
हर्षिल थाने के तहत झाला के एक होटल में काम कर रहे युवक की कमरे में जली अंगीठी के धुएं की गैस से दम घुटने के कारण मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार युवक वहां पर एक होटल में काम करता था और बीती मंगलवार देर रात को अंगेठी जलाकर सो गया था। हर्षिल थाने से मिली जानकारी के अनुसार महेश (25) निवासी हीना झाला के एक होटल में काम करता था। वह बीती मंगलवार देर रात को क्षेत्र में बर्फबारी के कारण अधिक ठंड होने के कारण अपने कमरे में अंगेठी जलाकर सोया था। ये भी पढ़ेंSnowfall:बर्फ की सफेद चादर में लिपटे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम, औली में तीन फीट ताज़ी परत जमी, देखें तस्वीरें सुबह जब होटल में रुके यात्रियों को वह नहीं दिखा तो उन्होंने इसकी सूचना होटल स्वामी को दी। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पूरे कमरे में अंगीठी का धुंआ फैला हुआ था और वह मृत पड़ा हुआ था।उन्होंने इसकी सूचना हर्षिल थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई की। उसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां पर पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार किया गया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2026, 04:22 IST
Uttarkashi: बर्फबारी के बीच ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगेठी जलाकर सो गया युवक, धुएं से दम घुटने पर मौत #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #Harsil #Smoke #SubahSamachar
