Ajmer News: गोरक्षा दल की सतर्कता से 74 गायों से भरा कंटेनर पकड़ा, एक की मौत; चालक-क्लीनर फरार

अजमेर जिले के अरांई क्षेत्र में बीती देर रात गोरक्षा दल की सतर्कता से बड़े पैमाने पर गोवंश तस्करी का खुलासा हुआ। अरांई के पास बाबा रामदेव मंदिर के नजदीक एक संदिग्ध कंटेनर को रोकने पर उसके भीतर 74 गायें ठूंसकर भरी मिलीं। कंटेनर में दम घुटने से एक गाय मृत पाई गई, जबकि बाकी की हालत बेहद गंभीर थी। संदिग्ध देखकर रोकने की कोशिश, ड्राइवर-क्लीनर मौके से भागे किशनगढ़ गोरक्षा दल के सदस्य नितेश सैनी ने बताया कि रात में भारी कंटेनर को संदिग्ध ढंग से गुजरते देखा गया। रुकवाने पर ड्राइवर और क्लीनर अंधेरे का फायदा उठाते हुए वाहन छोड़कर फरार हो गए। कंटेनर का ताला तोड़कर देखने पर पाया गया कि गायों को अत्यंत तंग जगह में एक-दूसरे के ऊपर ठूंसकर रखा गया था। पुलिस और स्थानीय संगठनों ने मिलकर गायों को बाहर निकाला सूचना पर अरांई थाना एएसआई वृद्धि चंद मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही अरांई रामद्वारा के महंत रामप्रकाश रामस्नेही महाराज, बजरंग दल सरवाड़ के संयोजक प्रदीप सिंह राठौड़ सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता भी पहुंच गए। कंटेनर खोलकर सभी 74 गायों को बाहर निकाला गया, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। बाकी गायों को चिकित्सा जांच के बाद भांभोलाव गांव स्थित हरि गोशाला भेजा गया। यह भी पढ़ें-Rajasthan Crime:मामूली कहासुनी के बाद चचेरे भाई ने काट दी गर्दन, युवक की मौके पर मौत; तनाव के बीच पुलिस तैनात कंटेनर जब्त, तस्करी के नेटवर्क की जांच शुरू पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि गायों को गैर-कानूनी रूप से कत्लखाने ले जाया जा रहा था। पुलिस अब वाहन मालिक, चालक, परिचालक और संभावित तस्करी नेटवर्क की तलाश में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 12:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ajmer News: गोरक्षा दल की सतर्कता से 74 गायों से भरा कंटेनर पकड़ा, एक की मौत; चालक-क्लीनर फरार #CityStates #Ajmer #Rajasthan ##ajmerNews#containerCarryingCows #SubahSamachar