Uttarakhand: आस्था से खिलवाड़...अर्घ्य से चंद घंटे पहले नहर में छोड़ दिया कीचड़ वाला पानी, महिलाएं हुई हैरान
सरकारी सिस्टम ने छठ महापर्व पर पूर्वांचल समाज की आस्था से किस तरह खिलवाड़ किया, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। लापरवाही का आलम यह रहा कि सोमवार को दोपहर बाद अचानक रामपुर रोड से गुजरने वाली नहर में कीचड़युक्त पानी छोड़ दिया गया। मजबूरी में हजारों व्रतियों को गंदे पानी में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य देना पड़ा। इससे सीधे तौर पर जिला प्रशासन से लेकर सिंचाई विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है। सोमवार सुबह तक एसटीएच की ओर से आने वाली नहर में पानी साफ था, फिर अचानक से कीचड़भरा पानी आ गया। छठ पूजा समिति के कोषाध्यक्ष वीरू पंडित ने कहा कि जल संस्थान और सिंचाई विभाग ही जानें यह कैसे हुआ। सचिव सुरेश भगत ने कहा कि नहर में बरसात के सीजन की तरह मटमैला पानी बह रहा है। प्रशासन और सिंचाई विभाग ने आश्वासन दिया था कि नहर में पानी साफ रहेगा लेकिन देर शाम तक स्थिति वही रही। कपिल भगत ने कहा कि विभागों की लापरवाही का खामियाजा त्योहार पर लोगों का उठाना पड़ा है। ओम प्रकाश साह ने कहा कि गंदा पानी आने से श्रद्धालुओं को गंभीर परेशानी उठानी पड़ी है। महिला श्रद्धालुओं ने कहा, ऐसे में कैसे मनाएं पर्व छठ पूजा स्थल पर बैठीं मुन्नी देवी ने बताया कि इन हालात में आस्था का महापर्व मनाना भी मुश्किल हो रहा है। 12 साल से वह निर्जला व्रत कर रही हैं। मंगलवार सुबह अर्घ्य देने के बाद व्रत तोड़ेंगी। इस समय पानी बहुत गंदा है। कपड़े खराब हो रहे हैं। ललिता भगत ने बताया कि 22 वर्षों से छठ पूजा कर रही हैं। घाट पर इतना गंदा पानी कभी नहीं देखा। पूनम सिंह ने कहा कि 10 साल से वह छठ पूजा कर रही हैं। सूर्य को अर्घ्य देने के समय यहां पानी बहुत गंदा है। क्या बोले अधिकारी हर में दूषित पानी आने की शिकायत मिलने पर जांच कराई गई। कॉलटैक्स से पनचक्की और वर्कशॉप लाइन वाली नहर देखी तो उसमें साफ पानी चल रहा था। देर शाम पानी साफ हो गया था। मुखानी क्षेत्र में पूरी तरह अंडरग्राउंड नहर वाले क्षेत्र से दूषित पानी आने की आशंका है। पर्व को देखते हुए नहर में पानी कम खोला गया है, क्योंकि बरेली रोड क्षेत्र में निर्माण कार्य के चलते पानी घरों में घुस रहा है। -दिनेश रावत, अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग सुशीला तिवारी अस्पताल की ओर से छठ पूजास्थल की ओर जाने वाली नहर में गंदा पानी आने की सूचना मिली थी। इसके बाद जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को मामले की जांच कर गंदे पानी की आपूर्ति बंद कराने को कहा गया था। इसके बाद से नहर में गंदा पानी बहने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिली है। -गोपाल सिंह चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 08:32 IST
Uttarakhand: आस्था से खिलवाड़...अर्घ्य से चंद घंटे पहले नहर में छोड़ दिया कीचड़ वाला पानी, महिलाएं हुई हैरान #CityStates #Nainital #UdhamSinghNagar #Uttarakhand #ChhathPuja #HaldwaniNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
