Mandi News: जोगिंद्रनगर में सजेगी सुरों की महफिल

चौंतड़ा/जोगिंद्रनगर (मंडी)। नए साल के स्वागत को लेकर जोगिंद्रनगर में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें सुरों की महफिल सहित रैंप पर मॉडल जलवे बिखेरेंगे। साथ ही ब्यूटी कांटेस्ट भी होगा। आयोजकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोजक ममता भाटिया ने बताया कि 2024 को विदा और 2025 के स्वागत को लेकर जोगिंद्रनगर में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम होगा। इसमें मिस जोगिंद्रनगर और मिस मंडी ब्यूटी कांटेस्ट को लेकर प्रदेशभर की मॉडल अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। आयोजक विजय ने बताया कि रविवार को सामुदायिक भवन जोगिंद्रनगर में सुरों की महफिल सजेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। जिला सोलन के अर्की से दंपती अर्जुन गोपाल और रंजना रघुवंशी स्थानीय लोगों का मनोरंजन करेंगे। इधर, शहर की ब्रिज मंडी के समीप भी 31 दिसंबर देर रात और पहली जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 17:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: जोगिंद्रनगर में सजेगी सुरों की महफिल #AGatheringOfTunesWillBeOrganizedInJoginderNagar #SubahSamachar