Agra News: राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में दिग्गजों का दबदबा

आगरा। विजय शर्मा मेमोरियल ऑल इंडिया मास्टर चैंपियनशिप के तीसरे दिन राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों के क्वार्टरफाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष, महिला और मिश्रित वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। प्रतियोगिता को 2 स्थान पर कराया जा रहे हैं शाहगंज स्थित श्रवण बैडमिंटन अकादमी एवं भावना स्टेट सिकंदरा स्थित प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन आकदमी। मंगलवार को तीसरे दिनपुरुष एकल में एमएस 45 वर्ग में शीर्ष वरीय अभिन्न श्याम गुप्ता (उत्तर प्रदेश) ने चंडीगढ़ के आशीष शर्मा को सीधे गेमों में 21-10, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। तमिलनाडु के जेरी मार्टिन एम ने आरबीआई के रुद्र कौशिक को 21-8, 21-2 से एकतरफा मुकाबले में हराया।एमएस 35 वर्ग में पंजाब के जसविंदर सिंह और रविजोत सिंह ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। एमएस 40 वर्ग में गुजरात के यशराज सिंह राठौड़ ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु के मुरलीधरन कृष्णमूर्ति को 23-21, 21-16 से मात दी। दिल्ली के टीएस बिष्ट और ऋषि शर्मा ने भी अपने मुकाबले जीते। एमएस 50 वर्ग में उत्तर प्रदेश के अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अमित अग्रवाल को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया। चंडीगढ़ के निखिल राजगोपाल चारी ने तीन गेमों में जीत दर्ज की। महिला एकल में 40 वर्ग में दिल्ली की दिवा अरोड़ा ने स्मारिका मनहास को 21-12, 21-11 से हराया। चंडीगढ़ की माला गाबा ने सेमीफाइनल में प्रवेश करते हुए पद्मिनी पिडापार्थी पर सीधी जीत दर्ज की।डब्ल्यूएस 45 वर्ग में गुजरात की येल सराभाई और आंध्र प्रदेश की राधिका एम ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। डब्ल्यूएस 50 वर्ग में दिल्ली की सुचित्रा मिश्रा ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सीधे गेमों में जीत हासिल की। पुरुष युगल में एमडी 35 वर्ग में तमिलनाडु की जोड़ी नवीन प्रसाद, सी सुब्रमणियन एस ने सेमीफाइनल जीता। एमडी 50 वर्ग में चंडीगढ़ की जोड़ी राजनीश भाटिया व दीपक सक्सेना ने फाइनल में जगह बनाई।महिला युगल में डब्ल्यूडी 35 वर्ग में शीर्ष वरीय अनीस कोसर, जे स्वाति शर्मा और नूपुर बारवे, प्रभिनु ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। डब्ल्यूडी 40 वर्ग में दिवा अरोड़ा व अदिति रोडे और माला गाबा, पिनल पटेल ने भी फाइनल की ओर कदम बढ़ाया। मिश्रित युगल में एक्सडी 35 वर्ग में तमिलनाडु की जोड़ी मो. रेहान व अनीस कोसर ने सेमीफाइनल में जीत दर्ज की। विजेताओं को मुख्य अतिथि एसपी सिंह बघेल ने पुरस्कृत किया। इस दौरान जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन पंकज गांधी, डिप्टी कमिश्नर ऋतु सिंह, संरक्षक महेश नौटियाल, अध्यक्ष बीना लावानिया, सचिव राहुल पालीवाल, चेयरमैन विनोद सीतलानी, पवन मंगल, लव गोयल, नंदी रावत आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 02:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में दिग्गजों का दबदबा #VeteransDominateTheSemi-finalsOfTheNationalSeniorBadmintonChampionship #SubahSamachar