जशपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग को तेलंगाना ले गई युवती, पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार
चौकी कोतबा क्षेत्र से नाबालिग लड़के को शादी का झांसा देकर तेलंगाना भगा ले जाने वाली 25 वर्षीय युवती को जशपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में आरोपिया के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दरअसल,31 अगस्त को चौकी कोतबा क्षेत्र के एक ग्राम निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 25 अगस्त को गांव की ही एक युवती उसके 17 वर्षीय नाबालिग बेटे को बहला-फुसलाकर भगा ले गई है। परिजनों और पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चला। शिकायत पर कोतबा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने तकनीकी टीम और मुखबिरों की मदद से सुराग जुटाया। इसी बीच सूचना मिली कि युवती नाबालिग को लेकर तेलंगाना राज्य के मेडचल मलकाजगिरी जिले में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देशन पर एक टीम गठित कर आरोपिया और नाबालिग की तलाश के लिए रवाना किया गया। टीम ने वहां से नाबालिग को सुरक्षित बरामद किया और युवती को हिरासत में लेकर जशपुर लाया गया। नाबालिग के बयान और मेडिकल रिपोर्ट पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि युवती ने शादी का प्रलोभन देकर उसे भगा लिया था और तेलंगाना में रहते हुए शारीरिक संबंध भी बनाए थे। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया, जिसमें आरोपिया के खिलाफ लैंगिक शोषण की पुष्टि हुई। इसके बाद प्रकरण में पॉक्सो एक्ट की धारा 6 भी जोड़ी गई। गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई आरोपिया ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया इस पूरे ऑपरेशन में चौकी प्रभारी कोतबा उपनिरीक्षक बृजेश यादव, सहायक उपनिरीक्षक अपलेजर खेस, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र सनवानी, महिला आरक्षक तुलसी कोसले, आरक्षक बूटा सिंह, अमित साय और प्रवीण खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि “कोतबा क्षेत्र में एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने वाली बालिग आरोपिया को तेलंगाना से बरामद कर विधिवत कार्रवाई की गई है। आरोपी को जेल भेजा गया है।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 15:04 IST
जशपुर: शादी का झांसा देकर नाबालिग को तेलंगाना ले गई युवती, पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Chhattisgarh #JashpurNews #JashpurTodayNews #JashpurNewsToday #SubahSamachar