Noida News: कनॉट प्लेस में बनेगा जीआई उत्पादों का भव्य एम्पोरियो

चार साल बाद हुई दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की बैठक-----------------------650 जीआई टैग उत्पाद एक मंच पर आएंगेअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया अभियान को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली सरकार ने खादी एवं ग्रामोद्योग को नई ऊर्जा देने की दिशा में पहल की है। लगभग चार साल बाद दिल्ली खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की बैठक शुक्रवार को दिल्ली के पर्यावरण एवं उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा अध्यक्षता में हुई। इसमें जीआई उत्पादों का भव्य एम्पोरियो कनॉट प्लेस में बनाने की घोषणा की गई जहां देशभर के करीब 650 जीआई टैग उत्पादों को एक ही छत के नीचे प्रदर्शित और बेचा जाएगा। इस मौके पर सिरसा ने कहा कि एम्पोरियो बनाने की पहल डीएसआईआईडीसी के सहयोग से होगी और इसका उद्देश्य देशी-विदेशी उपभोक्ताओं को भारत की हस्तशिल्प और पारंपरिक कला का वन-स्टॉप अनुभव देना है। पिछली सरकार में चार साल तक बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हुई थी। इसमें बोर्ड के नए एक्ट और नियम तैयार करने के लिए लीगल कंसल्टेंट्स की नियुक्ति करने का फैसला किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने इस वर्ष के बजट में 50 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इससे कारीगरों के प्रशिक्षण, स्किलिंग, फंडिंग और उनके उत्पादों के विपणन तक की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से कुटीर उद्योगों के लिए कौशल वृद्धि योजना, कारीगरों को वित्तीय सहायता और स्वदेशी उत्पादों के लिए साझा बिक्री मंच की स्थापना सहित 17 प्रमुख एजेंडों पर चर्चा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 20:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कनॉट प्लेस में बनेगा जीआई उत्पादों का भव्य एम्पोरियो #AGrandEmporiaForGIProductsWillBeBuiltInConnaughtPlace. #SubahSamachar