Bajpur News: चार एकड़ भूमि मामले में सास और बहू ने एसडीएम से लगाई गुहार

बाजपुर में जमीन कब्जाने के मामले में सोमवार को पीड़िता सुखराज कौर अपनी बहू के साथ बाजपुर एसडीएम कार्यालय पहुंचीं। यहां एसडीएम ने पीड़िता के जमीन के अभिलेख भी देखे। उन्होंने कहा कि राजस्व, चकबंदी और पुलिस की संयुक्त जांच कमेटी गठित कर दी गई। उन्होंने कार्रवाई करने का भरोसा दिया। बीते रविवार को राज्य सीमा स्थित यूपी के गांव शेखूपुरा हसनपुर रामपुर निवासी सुखराज कौर ने अपने बेटे और बहू के साथ जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय रूद्रपुर पर धरना दिया था। इस पर एडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने उन्हें पूरे प्रकरण की जांच निष्पक्ष रूप से कराने का आश्वासन दिया था। साथ ही सोमवार को बाजपुर एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा से मिलकर उन्हें जमीन के कागजात दिखाने की बात कही थी। बुवाई की फसल जोत देते हैं आरोपी इधर, पीड़िता का आरोप है गदरपुर विधायक के संरक्षण में उसके रिश्तेदार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी और जालसाजी से एक व्यक्ति के नाम भूमि करा ली है। जब वह भूमि में फसल बुवाई करते हैं। आरोपी फसल को जोत देते हैं। आरोपी झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। कुछ लोग उनपर आरोप लगवा रहे हैं तो सीबीआई से जांच करा ली जाए। जांच कराने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है।-अरविंद पांडेय, गदरपुर विधायक बाजपुर के गांव कनौरी में चार एकड़ भूमि प्रकरण में तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान की अध्यक्षता में चकबंदी और पुलिस की संयुक्त जांच कमेटी गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. अमृता शर्मा, एसडीएम, बाजपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 11:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bajpur News: चार एकड़ भूमि मामले में सास और बहू ने एसडीएम से लगाई गुहार #CityStates #UdhamSinghNagar #UttarakhandNews #UkNews #BajpurNews #SubahSamachar