Panchkula News: लुधियाना पूर्वी में एक बड़े शराब रैकेट का भंडाफोड़
संवाद न्यूज एजेंसीलुधियाना। पंजाब के आबकारी विभाग लुधियाना पूर्वी रेंज की टीमों ने दो जगह छापा मारकर एक बड़े शराब रैकेट का पर्दाफाश किया है। पहला मामला प्रीमियम शराब रिफिलिंग रैकेट से जुड़ा है। लुधियाना ईस्ट रेंज द्वारा मारे गए छापे में पाया गया कि यह रैकेट प्रीमियम आयातित शराब की बोतलों को घटिया आईएमएफएल और पीएमएल ब्रांड से रिफिल कर रहा था। इस मामले में आरोपी अमित विज, पंकज सैनी को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से रिफिलिंग के लिए इस्तेमाल की गई 106 खाली शराब की बोतलें, ग्लेनलिवेट, ब्लैक डॉग, चिवास रीगल, जॉनी वॉकर गोल्ड लेबल, हेंड्रिक्स जिन, गोडावन और अन्य महंगे आयातित लेबल सहित प्रसिद्ध ब्रांडों की 39 प्रीमियम शराब की बोतलें बरामद की गई। इस धंधे में उपयोग की जाने वाली स्विफ्ट डिजायर को मौके पर जब्त किया गया। लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर 3 में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और इस रैकेट के आगे-पीछे के संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।आबकारी टीम ने थाना समराला के अंतर्गत गांव बर्मा में एक अन्य आरोपी के पास चंडीगढ़ में बिक्री के लिए रखी गई अवैध शराब बरामद की। इस कार्रवाई में विक्रमजीत सिंह निवासी गांव बर्मा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पीएमएल मार्का संतरा की 24 बोतल, पीएमएल मार्का दिलबर सौंफिया की 36 बोतल, दोनों ब्रांडों पर केवल चंडीगढ़ में बिक्री के लिए लिखा था, जिससे यह साबित होता है कि यह माल पंजाब में अवैध रूप से तस्करी करके लाया गया था। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। यह मामला समराला पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। यह अभियान पंजाब के आबकारी आयुक्त जितेंद्र जोरवाल के मार्गदर्शन और तरसेम चंद, डीसीएक्स पटियाला ज़ोन, डॉ. शिवानी गुप्ता, एसीएक्स लुधियाना पूर्वी, और ईओ अशोक कुमार और अमित गोयल के पर्यवेक्षण में चलाए गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 21:17 IST
Panchkula News: लुधियाना पूर्वी में एक बड़े शराब रैकेट का भंडाफोड़ #AMajorLiquorRacketBustedInLudhianaEast #SubahSamachar