UP: अपनों के झगड़ों में मासूमों की सांसें हो रहीं खामोश, मां और दो बच्चों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया

अपनों से परिवार बनता है, परिवार से समाज, लेकिन परिवारों की नींव दरक रही है। रिश्तों में लगाव की कड़ियां टूट रही हैं। यही वजह है कि मां-बाप ही अपने बच्चों की जान के दुश्मन बन बैठे हैं। वह जिंदगी में ठीक से कदम भी नहीं रख पाए। होश संभालने से पहले ही उनकी जान ले ली गई। गागलहेड़ी में मां, बेटा व बेटी संग जहरीला पदार्थ खाने से हुई मौत की घटना ने हर किसी को झकझोर कर दिया है। पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 09:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: अपनों के झगड़ों में मासूमों की सांसें हो रहीं खामोश, मां और दो बच्चों की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया #CityStates #Meerut #Saharanpur #UttarPradesh #SaharanpurSuicide #SuicideInSaharanpur #SubahSamachar