Una News: ग्राम पंचायत टटेहड़ा में बनेगा नया पंचायत घर

निर्माण कार्य के लिए 10 लाख की पहली किस्त जारी संवाद न्यूज एजेंसी घनारी (ऊना)। ग्राम पंचायत टटेहड़ा में नए पंचायत घर के निर्माण के लिए 33 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस परियोजना की पहली किस्त के रूप में 10 लाख जारी कर दिए गए हैं। खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेतली ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। ग्राम पंचायत प्रधान मधु बाला ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह नया पंचायत घर क्षेत्र वासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। इससे पंचायत कार्यों के संचालन में आसानी होगी और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इंदु बाला ने बताया कि वर्ष 1970 से टटेहड़ा का पंचायत कार्यालय गांव की एक सराय से कार्यान्वित किया जाता है। उन्होंने अधिशासी अभियंता इंजीनियर एनसी नेगी से मांग की है कि शीघ्र ही इस भवन का कार्य शुरू करवाया जाए। ईं. एनसी नेगी अधिशासी अभियंता पंचायती राज ने बताया कि ग्राम पंचायत टटेहड़ा के नए भवन के लिए स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, शीघ्र ही जरूरी कार्यवाही पूरी कर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।बाक्सपुराने सराय भवन में चल रहा थ पंचायत कार्यालयग्राम पंचायत प्रधान इंदुबाला ने बताया कि टटेहड़ा पंचायत में लगभग 2200 की आबादी है और कुल 7 वार्ड शामिल हैं। यह पंचायत विकास के मामले में पिछड़ी हुई थी, यहां तक कि पंचायत कार्यालय भी वर्ष 1970 से गांव की एक सराय में चल रहा था। प्रधान बनने के बाद उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर नया पंचायत भवन बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसे अंततः सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी। उन्होंने सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह भवन पंचायत के कार्यों के सुचारू संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।बाक्स्पंचायत में चल रहे अन्य विकास कार्यप्रधान इंदुबाला ने बताया कि वर्तमान में पंचायत में दो अन्य विकास कार्य प्रगति पर हैं। पहला कार्य श्मशानघाट के नवीनीकरण का है, जिससे क्षेत्रवासियों को संस्कार के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। दूसरा कार्य वार्ड नंबर 4 में स्थित पीर बाबा मंदिर के लिए पानी के टैंक के निर्माण का है, जो स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए लाभदायक होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ग्राम पंचायत टटेहड़ा में बनेगा नया पंचायत घर #ANewPanchayatHouseWillBeBuiltInGramPanchayatTatehra #SubahSamachar