Aligarh News: शॉर्ट सर्किट से बर्तन व्यापारी के घर में लगी आग, भागकर बचाई जान, सामान राख

अलीगढ़ में सिविल लाइंस के जमालपुर इलाके में बर्तन व्यापारी के घर में 9 अक्तूबर सुबह आग लग गई। आग लगने से घर में परिजन भी घिर गए। उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई। खबर पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधा घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया। तब तक पूरा घरेलू समान जल गया। आग का कारण शॉर्ट-सर्किट माना गया है। जमालपुर ईदगाह के मोहम्मद जाहिद घर के नीचे ही बर्तन व किचन वेयर की दुकान चलाते हैं। ऊपर गोदाम बना हुआ है। एक हिस्से में परिवार रहता है। सुबह बच्चे स्कूल चले गए। जाहिद व उनकी पत्नी घर में थे। पत्नी कमरे में सो रही थीं। इसी बीच अचानक बिजली चली गई। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो कमरे से धुआं निकल रहा था। जब तक कुछ समझ पाते, कमरे में से आग की लपटें उठने लगीं। वे किसी तरह पत्नी को बाहर निकालकर दुकान के रास्ते से भागकर बाहर आए। सूचना पर एफएसओ संजीव कुमार चार दमकलों सहित पहुंच गए। आधा घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया गया। इस आग में घरेलू सामान जला है। एफएसओ संजीव कुमार के अनुसार आग शॉर्ट-सर्किट से लगी थी। आग लगने पर पड़ोसियों के एकत्रित होने पर उनके घर की सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन उस समय तकनीकी कारण व सबमर्सिबल नहीं चल पाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 10, 2025, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: शॉर्ट सर्किट से बर्तन व्यापारी के घर में लगी आग, भागकर बचाई जान, सामान राख #CityStates #Aligarh #FireInHouse #ShortCircuit #AligarhNews #JamalpurAligarh #SubahSamachar